Handwara encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद की खास दोस्ती | Handwara Encounter Latest News In Hindi, Shaheed Colonel Ashutosh Sharma And Major Anuj Sood Story

2020-05-05 99

सेना की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है- 2011 में बटालियन की जम्मू-कश्मीर के लिए ट्रिप जानी थी। कर्नल आशुतोष जो उन दिनों मेजर थे और वे इसके इंचार्ज थे। उस समय से ही दोनों के बीच बेहतर बॉन्ड था। सौभाग्य से मेजर अनुज भी उसी बटालियन में कमीशंड हुए जिससे कर्नल आशुतोष संबंध रखते थे। दोनों बेहतरीन छात्र और बेहतरीन अफसर थे। अब वे हमारे साथ नहीं है। उन्होंने सेना के साथ रहने के उच्च परंपरा के साथ इस दुनिया को छोड़ दिया है।

Videos similaires